लक्ष्मी नगर वार्ड 203 में स्वच्छता की नई मिसाल — “दिल्ली को कूड़े से आज़ादी” अभियान की शानदार शुरुआत

दिल्ली नगर निगम द्वारा चलाया जा रहा विशेष स्वच्छता अभियान “दिल्ली को कूड़े से आज़ादी” अब ज़मीन पर रंग दिखा रहा है।वार्ड संख्या 203 (लक्ष्मी नगर) में इस अभियान की शुरुआत नगर निगम पार्षद श्रीमती अल्का राघव के नेतृत्व में हुई, जहाँ स्थानीय नागरिकों, अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों ने मिलकर पूरे वार्ड में साफ़-सफाई और […]