सेवा का संकल्प: वार्ड 203 में घर-घर जाकर बन रहे हैं आयुष्मान कार्ड

वार्ड 203, लक्ष्मी नगर में आयुष्मान भारत योजना के तहत एक नई और अत्यंत सराहनीय पहल शुरू की गई है — अब जो लोग शारीरिक रूप से असमर्थ हैं, पैरालिसिस जैसी स्थिति से जूझ रहे हैं या चल-फिर नहीं सकते, उनके लिए कार्यालय में आने की अनिवार्यता नहीं रही।

सेवा में जुटे हैं वार्ड के सच्चे कर्मयोगी

इस नेक कार्य को अंजाम दे रहे हैं:

  • सेह संयोजक श्री सचिन लंबा जी
  • सेह संयोजक श्री शिवम कुमार जी

ये सभी स्वयंसेवक दिन-रात मेहनत करके वार्ड में ऐसे परिवारों तक पहुँच रहे हैं जहाँ बुज़ुर्ग, दिव्यांग या गंभीर रोग से पीड़ित लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने में असमर्थ हैं। “जहाँ तक लोग नहीं पहुँच पाते, वहाँ तक सेवा पहुँच रही है…”

घर-घर में राहत की रौशनी

आज की तारीख में, ये सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं रह गई — ये एक भावनात्मक सहारा बन चुकी है।
कई परिवारों ने बताया कि पहले उन्हें लगता था, “हमारे घर से कोई सरकारी सहायता दूर है…” लेकिन अब सेह संयोजकों की टीम जब उनके घर आई, तो उम्मीद की लौ फिर से जली।

चलते नहीं जो, वो भी अब मुस्कुरा रहे हैं,
सरकारी मदद उनके दरवाज़े तक आ रहे हैं।
ना शिकायत, ना सवाल, बस सेवा का भाव है,
वार्ड 203 में हर दिल को अब ये अभिमान है।

#AyushmanCard #AyushmanBharat #SevaKaSankalp #HealthForAll #CashlessTreatment #DoorstepService #HealthcareAccess #FreeHealthInsurance #W_ard203 #DigitalHealth #ABHACard #SeniorCitizenHealth #HealthSecurity #ViksitBharat #PMJAY

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram
Threads